𝐑𝐞𝐯𝐢𝐞𝐰: 𝐍𝐞𝐯𝐞𝐫 𝐆𝐨 𝐁𝐚𝐜𝐤 (𝐍𝐨𝐯𝐞𝐥) 𝐛𝐲 𝐉𝐚𝐜𝐤 𝐑𝐞𝐚𝐜𝐡𝐞𝐫

#समीक्षा #नेवर_गो_बैक #ली_चाइल्ड
Review: never go back

𝐑𝐞𝐯𝐢𝐞𝐰: 𝐍𝐞𝐯𝐞𝐫 𝐆𝐨 𝐁𝐚𝐜𝐤 (𝐍𝐨𝐯𝐞𝐥)

लेखक : ली चाइल्ड

प्रकाशक : सूरज पॉकेट बुक्स

अनुवादक :विकास नैनवाल

मूल्य : 450-/

नेवर गो बैक एक दिलचस्प थ्रिलर उपन्यास है। जिसमे नॉनस्टॉप एक्शन है पाठक एक तरह से कहानी से बंध जाता है और होने वाली घटनाओं का रहस्य बना रहता है। जो इस किताब को और ज्यादा रोमांचक बनाता है। प्रसिद्ध ब्रिटिश लेखक ‘ली चाइल्ड’ द्वारा लिखित ‘नेवर गो बैक’ नोवेल जैक रीचर सीरीज का अठारहवां संस्करण है।

#समीक्षा #नेवर_गो_बैक #ली_चाइल्ड

ली चाइल्ड परिचय :
लेखक ली चाइल्ड इंग्लैंड में जन्मे ब्रिटिश लेखक है। जिन्हें 2009 में मिस्ट्री राइटर्स ऑफ अमेरिका का प्रेसिडेंट चुना गया। इस सीरीज का प्रथम उपन्यास ‘किलिंग फ्लोर’ आने के बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नही देखा। उनके अधिकांश उपन्यास किसी न किसी पुरस्कार से सम्मानित किए जा चुके है।

समीक्षा (Review):
नेवर गो बैक उपन्यास मे एक भूतपूर्व मिलिट्री पुलिस जैक रीचर को लेकर अमेरिकन पृष्ठभूमि पर आधारित थ्रिल रचा गया है।

#समीक्षा #नेवर_गो_बैक #ली_चाइल्ड
नायक रीचर मुश्किल यात्रा के बाद वर्जीनिया पहुंचा। उसकी मंजिल थी 110 बी मिलट्री पुलिस जोकि उसकी पुरानी यूनिट का हेड क्वार्टर है और यह उसे अपने घर से भी ज्यादा अजीज था।
यहां आने पर उसे एक केस मे फंसाने का प्रयास किया जाता है। रीचर के यहां आने की कोई ख़ास वजह नही थी सिवाए इसके की उसे नई कमांडिंग ऑफिसर, मेजर सुजान टर्नर की आवाज फोन पर काफी अच्छी लगी। लेकिन जब तक वह यहां आता है सुजान गायब हो जाती है। उसे जेल भेज दिया गया। उसे भारी गड़बड़ी की आशंका है। उस पर आरोप लगाने के बावजूद उसे फिर से आर्मी ज्वाइन करवाई जाती है।

जब भी रीचर मेजर सुजान टर्नर के बारे में और जानने के कोशिश करता है। वह और फंसता जाता है। जैसे रीचर को फंसाने की साजिशे की जा रही हो। रीचर मानता था कि बाइबिल में चाहे जो लिखा हो लेकिन दौलत के लिए किए गए अपराधों की संख्या ,प्यार के लिए किए गए अपराधों की संख्या से ज्यादा ही थी। इस तरह रीचर के अपने कई अनुभव व एक्शन सीन इस पुस्तक में दिए गये हैं। जिसे लेखक बहुत टेक्निकली कुशल तरीके से समझा पाये है।

लेखक ने साधारण बोलचाल की भाषा में किताब लिखी है। मेरे लिए यह किताब काफी रोमांचित करने वाली रही है। इस किताब के हर पन्ने के साथ आगे और पढ़ने की इच्छा बढ़ती जाती है।

• क्या रीचर सच में निर्दोष है?
• क्या रीचर को वापस आने का पछतावा होगा या किसी और को रीचर को वापस आने का?
इन सवालों के जवाब जानने के लिए पढ़िए सस्पेंस और थ्रिल से भरपूर ‘ नेवर गो बैक ‘.

~ दीपाली तोमर

#bookreviews #bookwala #bookstagram #bookreview #books #bookstagrammer #bookworm #booklover #booksofinstagram #bookrecommendations #readersofinstagram #booknerd #bookish #bibliophile #reading #bookreviewer #booksbooksbooks #bookblogger #book #bookaddict #bookcommunity #booklovers #bookshelf #bookaholic

Previous article𝐑𝐞𝐯𝐢𝐞𝐰:बेरंग लिफ़ाफ़े (𝐁𝐞𝐫𝐚𝐧𝐠 𝐋𝐢𝐟𝐚𝐟𝐞 𝐛𝐲 𝐌𝐀𝐍𝐈𝐒𝐇 𝐁𝐇𝐀𝐑𝐆𝐀𝐕)
Next article𝐑𝐞𝐯𝐢𝐞𝐰:वो “सच्ची” बदनाम औरतें | लेखक: निखिल कपूर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here